जीवन की परिभाषा ( Defination of life )
जीवन की परिभाषा
जीवन की परिभाषा हर किसी के लिए अलग होती है जैसा जिस का नजरिया होता है वह जीवन को ठीक वैसे ही देखता है । और परिभाषित करता है , जहां किसी के लिए जीवन खोने और पाने का चक्र है । तो किसी के लिए भोग और विलास का विषय है । किसी को लगता है कि जीवन परेशानियों को दूसरा नाम है तो किसी के अनुसार जीवन एक उत्सव है । लेकिन अगर आप सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं और जीवन की वास्तविक परिभाषा जानना चाहते हैं तो जीवन एक पाठशाला है ।
बचपन में जब हम पाठशाला या विद्यालय जाते है । तो हिंदी , अंग्रेजी , गणित , विज्ञान आदि विषयों से संबंधित नित्य नए पाठ पढ़ते हैं , उन्हें आत्मसात करते हैं । और परीक्षा की घड़ी आने पर अपने सीखे ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं । जीवन रूपी पाठशाला में भी हम बहुत अच्छे – बुरे , उचित – अनुचित आदि के विषय में जानते हैं । उनसे जिस ज्ञान और अनुभव की प्राप्ति हमें होती है । उनका उपयोग हम परीक्षा की घड़ी अर्थात विकट एवं विषम परिस्थितियों में करते हैं । और उत्तीर्ण होते हैं । लेकिन जो लोग जीवन रूपी पाठशाला में सिखाएं हुए सबक को गंभीरता से नहीं लेते वह अनिश्चय , संकल्प हीनता और नकारात्मकता से घिरे रहते हैं । और असफलता को खुला निमंत्रण देते हैं ।
जीवन की परिभाषा
दोस्तों आप विभिन्न जानकारियों भरे लेखों के लिए नीचे दी गयी अन्य पोस्ट भी पढ़ सकते है ..
जीवन का अर्थ क्या है ( What is the meaning of life )
इंटरनेट से लेकर किताबों तक आपको हर जगह इस प्रश्न का कुछ ना कुछ उत्तर मिल जाएगा कि जीवन का अर्थ क्या है ? वास्तविकता में जीवन इतना विराट है कि इसका कोई अर्थ नहीं हो सकता । हां .. इसका एक उद्देश्य जरूर हो सकता है । और हम अपने उद्देश्यों को अर्थ का नाम दे सकते हैं । जैसे…
● एक डॉक्टर के लिए जीवन का अर्थ है जो ज्ञान उसने प्राप्त किया है उसका प्रयोग करके अस्वस्थ को स्वस्थ करना ।
● एक वैज्ञानिक के लिए जीवन का अर्थ है , मानव श्रम को कम करने के लिए और मानव जीवन को अधिक सुविधा संपन्न बनाने के लिए आविष्कार करना ।
● एक चित्रकार के लिए जीवन का अर्थ है प्रकृति के सुंदर से सुन्दरतम को कैनवस को उतारना और कला प्रेमियों को उससे अवगत कराना ।
● एक अभिनेता या अभिनेत्री के लिए जीवन का अर्थ हो सकता है मानव के भीतर छुपे हुए अच्छे और बुरे चरित्र को दर्शकों से रूबरू कराना ।
अगर अभी भी आपको इस प्रश्न का उत्तर नहीं मिल पा रहा है कि आपके जीवन का अर्थ क्या है ?
तो…एक छोटा सा लेकिन थोड़ा मुश्किल काम कीजिए खुद से प्यार करना शुरू कीजिए । खुद को स्वीकार करना शुरू कीजिए । जिस काम को करना पसंद करते हैं उसे करना शुरू कीजिए । अपने ही भीतर छुपे अपने सर्वश्रेष्ठ रूप की खोज कीजिए । और उसे दुनिया के सामने लाइये जीवन का अर्थ आपके सामने स्पष्ट हो जाएगा ।
कलाम साहब की यह पुस्तक ‘ अग्नि की उड़ान ‘ न सिर्फ आपको उनके संघर्षों से जोड़ेगी वरन आपको अपने जीवन में भी चुनौतियों का सामना करने का साहस प्रदान करेगी .. और साथ में हैं मेरी पसंदीदा और मेरी दृष्टि से व्यक्तित्व विकास पर अब तक लिखी गयी सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों में से एक .. शिव खेड़ा जी की ‘ जीत आपकी ‘
ऑनलाइन पुस्तकें मंगवाने के लिए लिंक पर जा सकते हैं .. सिर्फ = 385 ₹
AGNI KI UDAAN HINDI + YOU CAN WIN HINDI ( set of 2 books )
जीवन का उद्देश्य क्या है ( What is the purpose of life ) :
एक फूल का क्या उद्देश्य है ?
एक नदी का क्या उद्देश्य है ?
हवाओं का क्या उद्देश्य है ?
जीवन प्रकृति है और प्रकृति ही जीवन है । जो उपरोक्त तीनों का उद्देश्य है वही जीवन का भी है । अर्थात जिस तरह से फूल का उद्देश्य है खिलना और महकना उसी तरह जीवन का उद्देश्य है । नकारात्मकता को दरकिनार करके खिलना और सकारात्मक विचारों के साथ महकना ।
जिस तरह नदी का उद्देश्य है , हर रूकावट को रौंदते हुए अपना स्थान बनाना और सागर में मिल जाना । उसी तरह जीवन का उद्देश्य है , हर बाधा का सामना करते हुए आगे बढ़ना और सफलता से मिल जाना ।
जिस तरह हवाओं का उद्देश्य है , पर्वतों को लाँघकर और सीमाएं पार कर अपना रास्ता बनाते हुए बहना । उसी तरह जीवन का उद्देश्य है अपने रास्ते खुद बनाते हुए आगे बढ़ना और सतत बहना ।
जीवन का क्या उद्देश्य है ? ( what is the purpose of life ? ) : प्रकृति अनन्त काल से सांकेतिक भाषा में हमें बताती आ रही है , ध्यान , योग और प्राणायाम आदि माध्यमों से कुछ विरले लोगों ने उस उद्देश्य को पहचान कर उसे प्राप्त भी किया है । लेकिन ज्यादातर लोग दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से एक ऐसी दौड़ का हिस्सा बन गए हैं । जिसका मकसद अपना समय और ऊर्जा लगाकर एक दूसरे को पछाड़ना है । और अधिक से अधिक भौतिकता को भोगना है । कुछ हद तक यह सही भी जान पड़ता है । लेकिन हमें यह समझना होगा कि अगर हमें अपनी मुट्ठी में हीरे और जवाहरात पकड़ने हैं तो हमें उन कंकडों को छोड़ना होगा जो हमने पहले से कंकड़ रखे हैं ।
दोस्तों
पांच तत्वों से बना हमारा शरीर हमारी सोच से कहीं ज्यादा क्षमतावान , प्रतिभावान और असंभव को संभव बनाने की योग्यता रखता है , उस योग्यता को पहचान कर और उपयोग कर मानव जीवन की उच्चतम अवस्था को प्राप्त करना ही जीवन का उद्देश्य है ।
ये निजी विचार है .. अतः लेख पसंद ना आने पर पाठक असहमत होने के लिए पूरी तरह स्वतन्त्र हैं ।
आपकी शिकायतों और सुझावों का इंतजार रहेगा ।
जीवन की परिभाषा
धन्यवाद 🙏 😊
कोट्स { quote } अर्थात उद्धरण कभी कभी हमारे जीवन में ईंधन का कार्य करते हैं .. बशर्ते हम उन में छिपे सार को समझे .. अगर हम गौर करें तो पाएंगे की यह उद्धरण सिर्फ हममें छिपी योग्यताओं से हमारा परिचय नहीं कराते बल्कि कई बार मानसिक , भावनात्मक अवरोध को दूर करने में सहायता प्रदान करते हैं तथा हमारा मार्ग प्रशस्त करने में अहम् भूमिका भी अदा करते हैं …तो आइये कुछ विशेष विषयों पर हमारी कोट्स श्रृंखला की विभिन्न रोचक पोस्ट आपका इन्तजार कर रही हैं ..
111+ सर्वश्रेष्ठ ओशो उद्धरण | Best 111+ Osho quotes in Hindi – Are You Prepared For A Good Thing?
51 + Apj Abdul Kalam Quotes in Hindi and English – Best Inspirations from India’s Missile Man
101 + सर्वश्रेष्ठ महिला उद्धरण जो आपको प्रेरणा से भर देंगे | Best Successful Women Quotes That Will Inspire You
101+ Best Reality Life Quotes in Hindi | 101+ बेस्ट रियलिटी लाइफ कोट्स इन हिंदी
जीवन की परिभाषा
जीवन की परिभाषा