How to Add yourself to Google search ?? | [2023] Google सर्च में खुद को कैसे जोड़ें ??

How to Add yourself to Google search ?? | [2023] Google सर्च में खुद को कैसे जोड़ें ??

Add Yourself To Google SearchAdd Yourself To Google Search
Add Yourself To Google Search

Add Yourself To Google Search,Add Yourself To Google Search,Add Yourself To Google Search,Add Yourself To Google Search,Add Yourself To Google Search,Add Yourself To Google Search,Add Yourself To Google Search,Add Yourself To Google Search,Add Yourself To Google Search,Add Yourself To Google Search,Add Yourself To Google Search,Add Yourself To Google Search,Add Yourself To Google Search,Add Yourself To Google Search,Add Yourself To Google Search

प्रणाम मित्रों ..
आज शोशल मिडिया नें हर घर में बच्चे , बूढ़े , युवा को एक ऐसा मंच प्रदान किया है जिससे वह अपने कौशल जैसे डांस , गायन , पाक कला आदि को दिखाकर प्रसिद्ध हो सकता है .. इस बात का प्रमाण आपको पिछली पोस्ट में भी मिल चूका होगा जिसका शीर्षक था…..
गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च / खोजा जाता है ?? .. .. अगर नहीं मिला तो लिंक सलंग्न है .. आप पढ़ सकते है ..
लेकिन .. क्या आपके मन भी ये सवाल आया है की how to Add yourself to Google search ?? | Google सर्च में खुद को कैसे जोड़ें ?? ..
आइये इस गुत्थी को चरण दर चरण [ step by step ] सुलझाते हैं .. और अपनी आज की पोस्ट शुरू करते हैं ..

अगर हम Google पर किसी प्रसिद्ध व्यक्ति के बारे में सर्च करते है तो आसानी से उनके बारे में जानकारी मिल जाती है । जब हम किसी ऐसे आम व्यक्ति के बारे में सर्च करते है जिसे हम ढूंढ़ना चाहते हैं या फिर अपना खुद का नाम सर्च करते है तो कई बार आसानी से नहीं मिल पाता , इसका सम्भवतः एक कारण है एक ही नाम के कई व्यक्तियों का होना ..

How to add yourself to Google search 

Google सर्च में खुद को Add करने के लिए Google ने हाल ही में people cards नाम का एक नया फिचर लांच किया है । ये एक वर्चुअल विजिटिंग कार्ड के जैसा है । जिसे कोई भी व्यक्ति अपने नाम को Google करके खोज सकता है ।  

इस people card पर अपने बारे में , अपने वेबसाइट के बारे में , अपने बिज़नेस के बारे में, contect details और अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स को दिखा सकते है । अभी केवल अपने स्मार्टफोन से ही बना सकते है यह अभी डेस्कटॉप/ वेब से बनाने के लिए उपलब्ध नहीं है Google सर्द में खुद को Add करने के लिए 

  • मोबाइल ब्राउज़र अथवा Google Search ऐप्लिकेशन
  • Personal Google खाता
  • Web and application गतिविधि की सेटिंग चालू होनी चाहिए ।

Add Me to Google Search Card

Add Me to Google Search Card यह एक वर्चुएल विजिटिंग कार्ड है ।  विजिटिंग कार्ड में किसी कंपनी या व्यक्ति के बारे में मुख्य जानकारी होता है । जैसे की नाम , Contact details और काम के बारे में जानकारी होती है । इसी तरह से Google India ने एक new feature launch किया है जिसका नाम है People Card है । इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपने बारे बहुत सी जानकारी शेयर कर सकते है । इस प्रकार के सर्विस को People Card और Search Card भी कहते हैं ।

आज की सबसे बेहतरीन डील .. और हाँ सबसे आकर्षक भी .. और कीमत … चलिए लिंक पर क्लिक करके खुद ही देख लीजिये ..

How to make profile on Google ?

गूगल पर प्रोफाइल बनाकर हम Google search में खुद को पा सकते हैं । Google People cards में add me to search के जरिए अपना public profile बनाके खुद को Google में add कर सकते है । Google profile बनाने के लिए कुछ steps follow करने होंगे जो निम्नलिखित है –

  • Google.com अथवा Google Search ऐप्लिकेशन open करें।
  • Google People Cards , गूगल में अपना पब्लिक प्रोफाइल बनाने के लिए सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउजर में टाइप करें add me to search और इसे सर्च करें ।
  • यहां पर अपना गूगल अकाउंट आइकन दिखेगा और आइकन के सामने लिखा रहेगा Add yourself to Google Search लिखा होगा । उसी में नीचे की तरफ get started लिखा होगा । इसके ऊपर click करें ।
  • get started पर क्लिक करते ही एक फॉर्म ओपन होगा । यहां पर सबसे ऊपर फॉर्म में Name का option होगा इसमें जो अपना गूगल अकाउंट बनाते समय जो भी नाम रखा था वह name show करेगा उसके नीचे आपको अपना लोकेशन डालना होगा । लोकेशन डालने के बाद नीचे about में आप अपने बारे में कुछ लाइंस लिखें जैसे आप क्या करते हैं यदि आपके पास कोई यूट्यूब चैनल या वेबसाइट है तो उसके बारे में बताएं एवं वहां पर आप किस तरीके का विडियो या आर्टिकल शेयर करते हैं यह भी लिखें या फिर यदि आप बिजनेसमैन हैं तो बिजनेस के बारे में बताएं ।
  •  अब इसके बाद google people cards में about के नीचे Occupation मे अपना व्यवसाय के बारे में लिखें और फिर उसके नीचे work के सामने plus का चिन्ह है, plus के sign पर क्लिक करें अब अपने व्यवसाय के बारे में बताएं ।
  • Work में अगर आपका कोई shop है तो अपने shop का नाम लिखें और साथ में उसका address भी दे सकते हैं यदि आपका यूट्यूब चैनल है तो यूट्यूब चैनल का नाम लिखें ।
  • फिर नीचे education में अपना स्कूल या कॉलेज का नाम लिखें फिर नीचे hometown में अपना एरिया के नाम  से हैं तो india
  • फिर hometown के बाद अगला website का तो अगर आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो उसका url यहां पर डालें।
  • वेबसाइट का url डालने के बाद नीचे phone no पर क्लिक करें right side में एक पेन का आइकन आएगा उस पेन icon पर क्लिक करेंगे तो यहां पर फोन नंबर डालने का ऑप्शन आएगा।
  • फोन नंबर डालते समय पहले अपना देश चुनना है अगर इंडिया से हैं तो फोन नंबर के पहले India का झंडा दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
  • फोन नंबर डालने के बाद नीचे next के ऊपर क्लिक करें और आपके उसी फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालकर अब फिर से next पर click करें ।
  • Next पर क्लिक करते ही मोबाइल नंबर वेरीफाइड हो जाएगा और पहले वाले फॉर्म में वापस आ जाएंगे अब यहां पर अगला कोलम social profile का आएगा ।
  • Social profile के सामने plus के sign पर क्लिक करने पर दुसरा पेज पर आ जाएगा और यहां पर select social profile के ऊपर क्लिक करने पर एक लिस्ट आ जाएगा , जिसमें सबसे ऊपर फेसबुक रहेगा ।
  • यदि अपना फेसबुक पेज को Add करना चाहते हैं तो फेसबुक के ऊपर क्लिक करें , यहां पर facebook.com/ पहले से लिखा होगा इसके सामने अपना फेसबुक पेज का username डालें ।
  • अब last में अपना ईमेल डालने का एक कॉलम बचा है, email के सामने plus का sign पर क्लिक करके अपना ईमेल को यहां पर add करें ।
  • फॉर्म भरने के बाद सबसे नीचे preview पर क्लिक करें और फिर आपका प्रोफाइल दिखेगा अब save के ऊपर क्लिक करके इसे save कर लें । अब profile बन गया है ।
  • अब यह प्रोफाइल google search में आने के लिए कुछ दिन का समय लगेगा फिर अपना प्रोफाइल जिस भी नाम से बनाया था उस नाम को कोई भी गूगल में सर्च करेगा तो आपका प्रोफाइल दिखेगा ।

Add Yourself To Google Search , Add Yourself To Google Search , Add Yourself To Google Search

मित्रों .. ईश्वर ने यूँ हमें कई उपहार दिए हैं .. कुछ दिखतें हैं और कुछ नहीं दिखते .. इन्ही में से एक उपहार या यूँ कहा जाए तो कोई अतिशियोक्ति न होगी की वरदान दिया है .. क्या आप उस वरदान के विषय में जानते हैं .. अगर नहीं जानते तो नीचे पोस्ट के लिंक पर जा सकते हैं …

Add business to Google 

Add business to Google के मदद से हम Google के द्वारा अपने बिजनेस को चला सकते है । Google My Business मुफ़्त और आसानी से इस्तेमाल किया जाने वाला tool है । जिसे google के द्वारा ने लॉन्च किया गया था । जिसके मदद से सर्विस, कारोबार और संगठन को लिस्ट कर , सर्च और मैप के माध्यम से अपनी ऑनलाइन बिजनेस manage कर सकते हैं । जिससे ग्राहक आपके बिज़नेस को आसानी से ढूंढ सकता है और उसके बारे में सभी जानकारी ले सकता है । जब ग्राहक ‘Google सर्च’ और ‘मैप’ पर आपके बिज़नेस के उत्पाद या सेवाएं खोजते हैं । तब गूगल ग्राहक के सामने आपका बिज़नेस उस व्यक्ति को दिखाता है, जिसे उसने सर्च किया है । इससे वह आपका कस्टमर बनेगा और आपसे संपर्क कर सकता है । जिसमें Phone Number,Physical Address, Business Name ,Google My Business Website की आवश्यकता होगी । 

यदि आप गूगल सर्च में आना चाहते है और अपने बिज़नेस को गूगल माय बिज़नेस में add करना चाहते है तो  Google My Business Registration करने की कुछ स्टेप्स है जिसे follow करके आप Sign In कर सकते है ।

Step -1 Google My Business Registration

यदि आपके पास उपर दी गई सभी Eligibility है तो आप Business Register कर सकते है ।

Step -2 Go To Website

सबसे पहले इस वेबसाइट Google.Com/Business पर जाना होग।

Step 3 – Tap On Start Now

वेबसाइट पर पहुँचने के बाद Sign in या manage now का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करे ।

Step 4 – Business Name

इसमें अपने बिज़नेस { Business } का नाम लिखें ।

Step 5 – Where Are You Located

इसमें Business Locations बताए यहाँ अपने बिज़नेस का पूरा पता लिखना है । यदि आप डिलीवरी करते है तो चेक बॉक्स को मार्क कर दे ।

Step 6 – Service Area

आप कितने दूरी  तक अपनी सर्विस उपलब्ध करा सकते है इसमें बिज़नेस लोकेशन के अनुसार दूरी को किलोमीटर में बताए और Pin Code के द्वारा एक निश्चित area भी Choose कर सकते है ।

Step 7 – Business Category

इसमें अपने बिज़नेस की केटेगरी Select करनी है ।

Step 8 – Phone Number/ Website URL

यहाँ अपना Contact Number या वेबसाइट की url डाल सकते है ।

Step 9 – Finish

इसके बाद गूगल पर बिज़नेस सबमिट हो जाएगा वेरीफाई होने पर यह सर्च में शो करने लगेगा अब Finish बटन पर क्लिक कर दे ।

Step 10 – Choose A Way To Verify

अब Verify करना है Google My Business Verification पिनकोड डिटेल को Postal के द्वारा आपकी लोकेशन पर Send करता है । इसे डालने के बाद आपका बिज़नेस गूगल पर वेरीफाई होगा । 10-12 दिन बाद पिनकोड पोस्टल  द्वारा आपकी लोकेशन पर आएगा । इसमें एक कोड होगा , इसके बाद आपको Google My Business ओपन करना है । Verify Now पर क्लिक करे और Business Verification Code को डालें । इसके बाद अब अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा ।

How to add my name in Google 

गुगल मे अपना नाम डालने के बहुत सारे तरीके हैं जिसमें से कुछ तरीके नीचे है उनको फॉलो करके google पर अपना नाम add कर सकते है ।

1.फेसबुक पर पेज बनाये 

फेसबुक पर सबसे पहले एक अपने नाम से एक पेज बनाना चाहिए जिसमे आपसे रिलेटेड सारी जानकारी होनी चाहिए जब आप फेसबुक पर एक पेज बनाते है तो आपका नाम का संकेत Google के सर्च इंजन में पहुंचता है तथा किसी भी बड़े स्टार जिनका नाम गुगल पर मिल जाता है । फेसबुक पर आपके नाम से पेज होने से गूगल में आपके नाम कि अथॉरिटी बढ़ती है फेसबुक एक गुगल के जैसा ही Tech कंपनी है । अपने फेसबुक पर अपने नाम से रिलेटेड जितने भी प्रकार कि जानकारी है सब को Submit करें । 

2. इंस्टाग्राम पेज बनाये

फेसबुक कि तरह इंस्टाग्राम पर भी एक पेज बनाना है उसी नाम से जिस नाम से आपने अपना फेसबुक पेज बनाया है और वही जानकारी आपको इंस्टाग्राम पर भी डालनी है । फेसबुक पेज पर जितने भी प्रकार कि आपने जानकारी डाली है , वही जानकारी आपके इंस्टाग्राम पेज से मैच होनी चाहिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज दोनो को Link कर ले ।

3.Twitter पर पेज बनाये

 Twitter बहुत पावरफुल और सबसे पुराना सोशल मीडिया है जिसकी रैकिंग पुरी दुनियाभर मे Top Website मे आती है इस पर आप अपने नाम पेज अवश्य बनाये और साथ में अपनी पुरी जानकारी bio मे डाले जैसे आप कहां रहते है , क्या करते है इत्यादि जानकारी इससे गुगल पर आपके नाम कि रैंकिंग बढ़ेगी । Twitter पर अपने नाम से पेज बनाने पर और प्रोफ़ाइल फोटो डालने से गुगल को आपकी पहचान सत्यापित हो जायेगी ।

4. LinkedIn पर अकाउंट बनाये

LinkedIn एक ऐसा सोशल मीडिया साइट है जिसके माध्यम से आप अपने लिए जॉब खोज सकते है और साथ में linkedin पर प्रोफाइल बनाकर गुगल पर अपना नाम पा सकते है , linkdin एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जिस पर आप अकाउंट बनाकर अपने आप से रिलेटेड जानकारी डाल सकते है । और जब आपका प्रोफ़ाइल रैंक कर जाता है , तो जब कोई भी गुगल पर who is “ आपका नाम ” सर्च करता है तो आपके linkdin profile कि जानकारी google के snippet फिचर मे दिखने लगेगी ।

5.गुगल के नये फिचर से गुगल मे अपना नाम डाले

गुगल ने 2020 मे नया फिचर लांच किया था जिसका नाम Add me to Google search है इसके माध्यम से आप अपनी जानकारी google पर डाल सकते है जिससे जब भी कोई गुगल पर आपका नाम सर्च करता है तो आपने जो जानकारी Add me to Google search मे submit किया है वह गुगल पर people के section मे दिखाई देने लगेगी , इस फिचर के माध्यम से आप अपनी नाम एवं जानकारी google मे डाल सकते है।

6. वेबसाइट बनाकर बनाकर गूगल मे अपना नाम डाले

Website बनाकर, उस वेबसाइट को गूगल सर्च मे जोड़कर और वेबसाईट मे अपनी जानकारी पोस्ट करके  गूगल मे अपना नाम और फोटो दोनों डाल सकते हैं । आप blogger.com मे फ्री मे website बना सकते हैं । यदि आप इन सभी लिखे हुए प्रोसेस को फॉलो करते हैं तो कुछ ही दिनों के अंदर आपका नाम गूगल पर सर्च करने पर आपकी पूरी biography और आपका फोटो google पर दिखने लगेगा ।

मित्रों
आशा है यह लेख आपकी जानकारी में वृद्धि करने में सहायक रहा , अगर लेख में कोई त्रुटि या लेख को और बेहतर बनाने को लेकर आपका कोई बहुमूल्य सुझाव हो तो कृपया उसे निसंकोच साझा करें ..

धन्यवाद ..

Written by
Prateek
Join the discussion

2 comments
Share via
Copy link
Powered by Social Snap