आस्था

असफलता को सफलता में परिवर्तित करने के लिए हमें स्वयं के साथ – साथ ईश्वरीय शक्ति पर भी विश्वास करना सीखना चाहिए । हमारे भीतर सर्व शक्तिमान ईश्वर का ही अंश है । इस अंश को पहचानने के कुछ सूत्र है .. जिन्हें हम मन्त्र , स्त्रोत आदि कहते हैं । इन मंत्रों का अर्थ जान और समझकर एवं आस्था और विश्वास के साथ सिद्ध करने से सफलता अवश्य मिलती है । आइए जानते है इनके और इनकी महिमा के विषय में ।