प्रणाम दोस्तों .. आज एक बार फिर आप और हम साथ है .. एक नई एवं महत्वपूर्ण जानकारियों से भरी पोस्ट के साथ .. आज इस लेख में हम जानेंगे की भारत के राष्ट्रीय प्रतीक कौन से है वो भी हिंदी में { National Symbols of India in Hindi } .. तो आइये विस्तार से जानते है की वो राष्ट्रीय चिन्ह कौन – कौन से है .. बने रहिये मेरे साथ पोस्ट के अंत तक …
National Symbols of India in Hindi
दोस्तो
जब हम National Symbols of India in Hindi के विषय में बात कर रहे हों तो हमें यह समझ लेना चाहिए कि प्रत्येक देश के राष्ट्रीय चिन्ह ( National symbols ) होते है और राष्ट्रीय चिन्हों ( National symbols ) को उस देश की पहचान भी माना जा सकता है
दोस्तो .. भारत के भी अपने राष्ट्रीय चिन्ह , व प्रतीक उपलब्ध है आइए नीचे विस्तृत रूप में उनके बारे में जाने. |
National Anthem (राष्ट्रगान)
Jana-gana-mana-adhinayaka, jaya he
Bharata-bhagya-vidhata.
Punjab-Sindh-Gujarat-Maratha
Dravida-Utkala-Banga
Vindhya-Himachala-Yamuna-Ganga
Uchchala-Jaladhi-taranga.
Tava shubha name jage,
Tava shubha asisa mage,
Gahe tava jaya gatha ,
Jana-gana-mangala-daya ka jaya he
Bharata-bhagya-vidhata.
Jaya he, jaya he, jaya he,
Jaya jaya jaya, jaya he!
जन-गण-मन-अधिनायक, जय हे
भारत -भाग्य-विधाता।
पंजाब-सिंध-गुजरात-मराठा
द्रविड़-उत्कल-बंग
विंध्य-हिमाचल-यमुना-गंगा
उचचला-जलाधि-तरंगा।
तवा शुभा नाम जागे,
तवा शुभा असीसा मगे,
गहे तव जय गाथा,
जन-गण-मंगल-दया का जय हे
भारत -भाग्य-विधाता।
जय हे, जय हे, जय हे,
जय जय जय जय जय हे !
जन गण मन भारत का राष्ट्रगान हैं भारत के राष्ट्रगान की अवधि 52 सेकंड हैं जन गण मन भारत में पहली बार 27 दिसंबर 1911 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था और जन गण मन को भारतीय राष्ट्रगान के रूप में पहली बार 26 जनवरी 1950 को अपनाया गया था ।
भारत के राष्ट्र गान के रचयिता महान कवि रविन्द्र नाथ टैगोर जी ने इसे पहली बार बंगाली में लिखा था जिसके हिंदी रूपांतरण को राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया.
National Flag ( राष्ट्रीय ध्वज )
भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है । और इसमें केसरी , सफ़ेद और हरे रंग की 3 पट्टी हैं तथा बीच में नीले रंग का 24 तीलियों वाला अशोक चक्र अंकित है ।
22 जुलाई 1947 को आयोजित संविधान सभा की बैठक के दौरान तिरंगे को अपने वर्तमान स्वरूप में अपनाया गया और 15 अगस्त 1947 को भारत का आधिकारिक ध्वज बनाया गया ।
क्या आप जानते है की एक भारतीय के लिए इस तारीख १५ अगस्त १९४७ का क्या महत्त्व है ?? .. आइये जानने की कोशिश करते हैं वो भी विस्तार से .. 15 अगस्त | INDEPENDENCE DAY
भारत के राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई तथा लंबाई का अनुपात 2:3 है ।
राष्ट्रीय ध्वज ( National Flag of India ) का प्रदर्शन फ्लैग कोड ऑफ़ इंडिया ( Flag Code of India ) , 2002 द्वारा शासित होता है, जो 26 जनवरी 2002 को प्रभावी हुआ था ।
National Song ( राष्ट्रीय गीत )
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्!
सुजलाम्, सुफलाम्, मलयज शीतलाम्,
शस्यश्यामलाम्, मातरम्!
वंदे मातरम्!
शुभ्रज्योत्सनाम् पुलकितयामिनीम्,
फुल्लकुसुमित द्रुमदल शोभिनीम्,
सुहासिनीम् सुमधुर भाषिणीम्,
सुखदाम् वरदाम्, मातरम्!
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्॥
भारत का राष्ट्रीय गीत “ वन्दे मातरम ” ( Vande Mataram ) है।
वन्दे मातरम को बंकिम चन्द्र चटर्जी के उपन्यास “ आनंदमठ ” ( AnandMath ) से लिया गया है ।
भारत के राष्ट्रीय गीत ( National Song of India ) को पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1896 के अधिवेशन में गया गया था तथा 26 जनवरी 1950 को वन्दे मातरम को राष्ट्रीय गीत का दर्जा दिया गया था ।
हालाँकि भारत के संविधान में राष्ट्रीय गीत को उल्लेख नहीं किया गया है परन्तु इसका दर्जा राष्ट्रगान “ जन गण मन ” से कम नहीं है ।
National Emblem of india ( भारत का राष्ट्रीय चिन्ह )
भारत के राष्ट्रीय प्रतीक ( National Emblem ) अशोक स्तम्भ है , जिसे अशोक की राजधानी सारनाथ ( The Lion Capital of Sarnath ) से लिया गया है ।
राष्ट्रीय प्रतीक में 4 शेर तथा इसके तल पर चार छोटे जानवर घोड़े और बैल ( दृश्य ) तथा शेर और हाथी ( दिखाई नहीं देते ) अंकित हैं ।
भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय प्रतीक को 26 जनवरी 1950 को अपनाया गया था तथा इसका प्रयोग भारत सरकार द्वारा किया जाता है ।
राष्ट्रीय प्रतीक के नीचे ‘ सत्यमेव जयते ‘ ( Satyamev Jayate) अंकित होता है , जिसे ‘ मुंडका ’ उपनिषद से लिया गया है ।
National bird ( राष्ट्रीय पक्षी )
भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर ( Peacock ) है । इसका scientific name Pavo Cristatus होता है ।
मोर व्यापक रूप से सिंधु नदी के दक्षिण और पूर्व से जम्मू और कश्मीर , पूर्वी असम , दक्षिण मिजोरम और पूरे भारतीय प्रायद्वीप में व्यापक रूप से पाया जाता है ।
यह ( Indian Wildlife Protection Act ) भारतीय वन्यजीव ( संरक्षण ) अधिनियम , 1972 के तहत पूरी तरह से संरक्षित है ।
National Animal ( राष्ट्रीय पशु )
भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ ( Royal Bengal Tiger ) है । इसका वैज्ञानिक नाम ( scientific name ) Panthera Tigris है ।
बाघों की संख्या कम होने के कारण भारत में उनके संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट टाइगर ( Project Tiger ) अभियान चलता है ।
प्रोजेक्ट टाइगर रिपोर्ट 2018 के मुताबिक अब भारत में बाघों की संख्या 2967 हो गयी है ।
National Flower ( राष्ट्रीय फूल )
भारत का राष्ट्रीय फूल कमल है , जिसका Scientific name Nelum Nucifera है ।
भारत में कमल के फूल को एक पवित्र फूल माना जाता तथा यह प्राचीन भारत की कला और पौराणिक कथाओं में एक अद्वितीय स्थान रखता है ।
कमल का फूल प्राचीन काल से भारतीय संस्कृति का एक शुभ प्रतीक रहा है ।
National Fruit ( राष्ट्रीय फल )
भारत का राष्ट्रीय फल आम ( Mango ) है । इसका scientific name Mangifera Indica है । भारत में आम को फलो का राजा ( King of Fruits ) कहा जाता है ।
National river ( राष्ट्रीय नदी )
भारत की राष्ट्रीय नदी गंगा ( River Ganges ) है । गंगा को भारत की सबसे पवित्र नदी माना जाता है ।
गंगा नदी उत्तराखंड के गंगोत्री ग्लेशियर से निकलती तथा बंगाल की खाडी में जाकर मिल जाती है ।
गंगा नदी की लम्बाई 2601 km है ।
National Aquatic Animal ( राष्ट्रीय जलीय पशु )
भारत का राष्ट्रीय जलीय पशु गंगा डॉलफिन ( Gangetic Dolphin ) है ।
यह डॉलफिन गंगा नदी में पाई जाती है तथा इसका scientific name Platanista Gangetica होता है ।
National Tree of India ( भारत का राष्ट्रीय वृक्ष )
भारत का राष्ट्रीय पेड़ बरगद का पेड़ ( Banyan Tree ) है । इसका scientific name Ficus Benghalensis है ।
Conclusion ( निष्कर्ष )
दोस्तो …
आज हमने भारत के सभी राष्ट्रीय चिन्हों { National Symbols of India in Hindi } के विषय में जाना जो की National Anthem ( राष्ट्रगान ) , National flag ( राष्ट्रीय ध्वज ) , National Song ( राष्ट्रीय गीत ) , National Emblem of india ( भारत का राष्ट्रीय चिन्ह ) , National bird ( राष्ट्रीय पक्षी ) , National Animal ( राष्ट्रीय पशु ) , National Flower ( राष्ट्रीय फूल ) ,, National Fruit ( राष्ट्रीय फल ) , National river ( राष्ट्रीय नदी ) , National Aquatic Animal ( राष्ट्रीय जलीय पशु ) , National Tree of India ( भारत का राष्ट्रीय वृक्ष ) , इत्यादि ।
आशा है की यह पोस्ट National Symbols of India in Hindi आपको पसंद आयी होगी .. और हर बार की तरह इस बार भी पोस्ट के सम्बन्ध में आपके विचार , शिकायतें और सुझाव सादर आमंत्रित है .. अपना बहुमूल्य समय निकालकर हमें उनसे अवगत अवश्य कराएं ।
धन्यवाद ..